PM Kisan Samman Nidhi Yojana छोटे और सीमांत किसानो के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है जिसकी शुरुआत 24 फरबरी 2019 को हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा की गई थी। तब से लेकर आज तक 11 Crore से भी ज्यादा किसानों को इसका लाभ मिल चूका है और अभी तक कुल 19 किस्ते जारी हो चुकी है और 20वी क़िस्त जून के लास्ट तक जारी की जाएगी।
इस Scheme के तहत हर साल किसान भाइयों को 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती हैं। यह राशि हर साल 3 किस्तों में (DBT) डायरेक्ट उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता हैं।
यदि आप ने PM Kisan Yojana में Registration करवाया हैं, और आप का नाम किसान लाभार्थी सूचि में शामिल हैं, तो बहुत ही आसानी के साथ सिर्फ अपने Aadhaar Card के माध्यम से ही जान सकते हैं की आप का क़िस्त का पैसा आया या नहीं।
आज के इस New Article में मैं आप को बताने वाला हूँ की Aadhaar Card से PM Kisan Status आप कैसे चेक कर सकते हैं।
Aadhaar Card से PM Kisan Status कैसे चेक करें?
Aadhaar number के माध्यम से PM Kisan Status चेक करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया:
- सबसे पहले आप को PM Kisan की Official Website: https://pmkisan.gov.in/ पर Visit करना हैं।
- उसके बाद आप इस Website के Home Page पर आ जाओगे।
- यहाँ आप को नीचे “FARMERS CORNER” का सेक्शन दिखेगा और उसी में आप को “Know Your Status” का ऑप्शन दिखेगा, इस पर आप को क्लिक कर देना हैं।

- उसके बाद आप के सामने एक और New Page खुलेगा, यहाँ आप को “Know Your Registration Number” पर क्लिक कर देना हैं।

- उसके बाद फिर आप एक New Page पर पहुंच जायेंगे जहाँ आप को 2 ऑप्शन दिखने को मिलेगा, जिससे आप अपने रजिस्ट्रेशन या पंजीकरण नंबर जान सकते हैं:
- मोबाइल नंबर
- आधार नंबर

- अब इस पेज पर आप को अपना आधार नंबर दर्ज करना हैं, और फिर उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आ जाएगा। OTP Submit करने के बाद आपको आपका रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा।
- इस नए पेज पर आप को अपना Registration Number या Mobile Number दर्ज करके Captcha Code को भरना हैं और ‘Get Data’ पर क्लिक कर देना हैं।
- उसके बाद आपके सामने आपकी स्क्रीन पर PM Kisan Installment की पूरी जानकारी खुल के आ जाएगी।
हेल्पलाइन नंबर
यदि आप को PM Kisan Status में कोई समस्या या त्रुटि नज़र आती है, तो आप हेल्पलाइन नंबर: 155261 / 1800-115-526 पर संपर्क करके जो त्रुटि हैं उसे ठीक करवा सकते हैं या उनसे suggestion ले सकते हैं।