|UP| झटपट बिजली कनेक्शन योजना 2023: Apply Online, Login & Status

UP Jhatpat Bijli Connection Yojana Apply Online | झटपट बिजली कनेक्शन योजना आवेदन फॉर्म | Jhatpat Bijli Connection Yojana Login & Registration | झटपट बिजली कनेक्शन योजना ऑनलाइन आवेदन | झटपट बिजली कनेक्शन योजना के लाभ, उद्देश्य तथा पात्रता |

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा झटपट बिजली कनेक्शन योजना का आरंभ 7 मार्च 2019 को जनता को समय पर बिजली कनेक्शन देने के लिए किया गया। गरीबी रेखा से नीचे बीपीएल और गरीबी रेखा से ऊपर रह रहे एपीएल श्रेणी के परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इससे जनता को कम दर पर और कम समय में बिजली का कनेक्शन मिल पाएगा।

इस लेख में हम आपको Jhatpat Bijli Connection Yojana के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे| इस योजना के लिए आप किस प्रकार आवेदन कर सकते हैं? तथा इसके लाभ, पात्रता और ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में भी बताया जाएगा| इस योजना का लाभ लेने के लिए इस लेख को  अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Table of Contents

Jhatpat Bijli Connection Yojana [UPPCL] 2023

Power Corporation Department द्वारा झटपट कनेक्शन योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश के गरीब परिवारों को बिजली देने के लिए की गई है। अब लोगों को बिजली का कनेक्शन लेने के लिए बिजली घर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, लोगों को घर बैठे ही आसानी से 10 दिनों के अंदर बिजली का कनेक्शन प्राप्त होगा।

Jhatpat Bijli Connection Yojana के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन- यापन करने वाले परिवारों को जैसे BPL श्रेणी के परिवारों को आवेदन के लिए केवल 10 रुपए की राशि देनी होगी, जबकि गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले परिवारों जैसे APL श्रेणी के परिवारों को आवेदन के लिए केवल 100 रुपए की राशि देनी होगी| जिससे 1 से 49 किलोवाट तक की बिजली प्राप्त होगी|

|UP| झटपट बिजली कनेक्शन योजना 2023: Apply Online, Login & Status

झटपट बिजली कनेक्शन योजना के मुख्य तथ्य


इस योजना के मुख्य तथ्य निम्नलिखित है:-

योजना का नामझटपट बिजली कनेक्शन योजना
के द्वारा शुरू हुईउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
आरंभ तिथि7 मार्च 2019
डिपार्टमेंटUPPCL
राज्यउत्तर प्रदेश
उद्देश्यबिजली का कनेक्शन आसानी से जनता तक  कम समय में पहुंच सके
लाभराज्य के सभी गरीब लोग बिजली का कनेक्शन करवा कर लाभ ले सकते हैं। 
लाभार्थीप्रदेश के वे लोग जिन्हें बिजली का नया कनेक्शन लेना है|
किसके लिए लागू हुईराज्य के सभी गरीब लोग
श्रेणीविद्युत विभाग योजनाएं
आवेदन प्रक्रियाकेवल ऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइटupenergy.in/uppcl/en

Jhatpat Bijli Connection Yojana के उद्देश्य

सरकार ने गरीब APL तथा BPL श्रेणी के परिवारों के लिए इस योजना को लागू किया है। सरकार की इच्छा है कि हर घर में बिजली पहुंच सके और प्रदेश के सभी लोग बिजली से लाभ प्राप्त कर सकें| पहले लोगों को बिजली का कनेक्शन करवाने के लिए 1 महीने का समय लग जाता था, परंतु Jhatpat Bijli Connection Yojana द्वारा 10 दिनों के अंदर ही बिजली का कनेक्शन प्राप्त होगा। 

वह लोग जो आय में कमी होने के कारण तथा कनेक्शन लेते वक्त की समस्याओं की वजह से बिजली का कनेक्शन नहीं ले पाते हैं, उनके लिए सरकार द्वारा कम समय में और आसानी पूर्वक झटपट बिजली कनेक्शन योजना को शुरू किया है। इस योजना से लोगों के रुपयों तथा समय दोनों में बचत होगी।

कितने परिवारों को योजना का लाभ होगा?

बिजली का कनेक्शन लेने के लिए सन 2020-2021 में लगभग 35598 परिवारों द्वारा आवेदन किया गया था जिसमें से लगभग 24900 परिवारों को बिजली का कनेक्शन प्राप्त हुआ है, सन 2023 तक बाकी परिवारों को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इस योजना की शुरुआत सरकार द्वारा हर गरीब नागरिक तक झटपट बिजली पहुंचाने के लिए की गई है।

U.P Jhatpat Bijli Connection Yojana के लिए आवेदन शुल्क

यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है, इसके अंतर्गत आपको अपनी श्रेणी के अनुसार कुछ शुल्क प्रदान करना पड़ेगा जो कि बहुत कम है। झटपट बिजली कनेक्शन योजना के अनुसार गरीबी रेखा से नीचे BPL श्रेणी में आने वाले आवेदकों को झटपट कनेक्शन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय ₹10 का शुल्क देना होगा, तथा गरीबी रेखा से ऊपर APL श्रेणी में आने वाले आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए केवल ₹100  का शुल्क देना होगा, जिससे एपीएल तथा बीपीएल श्रेणी के परिवारों को 1 किलो वाट से 49 किलो वाट तक की बिजली की आपूर्ति हो सकेगी|

झटपट बिजली कनेक्शन योजना [उत्तर प्रदेश] के लाभ

इस योजना के लाभ निम्नलिखित है :-

  • इस योजना को गरीबों की सहायता हेतु चलाया गया है, इसके अंतर्गत राज्य के सभी निवासियों को बिजली की सुविधा प्राप्त होगी |
  • U.P के गरीब लोग जिनकी आय बहुत कम है और इस कारण में बिजली का प्रयोग नहीं करते हैं उनके लिए Jhatpat Bijli Connection Yojana बहुत लाभदायक है|
  • इस योजना का आवेदन ऑनलाइन किया जाएगा, इससे लोगों को अनेक प्रकार की समस्याओं से राहत प्राप्त होगी|
  • इसके अंतर्गत बीपीएल श्रेणी के लोगों को  ₹10 तथा एपीएल श्रेणी के लोगों को ₹100 ऑनलाइन आवेदन के लिए देने होंगे|
  • झटपट बिजली कनेक्शन योजना द्वारा जनता को 10 दिनों के अंदर ही झटपट बिजली प्राप्त हो सकेगी| अब जनता को पहले की तरह कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे|
  • इससे लोगों के रुपयों तथा समय दोनों की बचत होगी तथा लोगों को आसानी पूर्वक बिजली का कनेक्शन प्राप्त हो जाएगा| 
  • आवेदक इसमें 1 किलो- वाट 49 किलो-वाट तक बिजली की आपूर्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं|

झटपट बिजली कनेक्शन योजना की विशेषताएं

इस योजना की कुछ मुख्य विशेषताएं निम्नलिखित हैं:-

  • Jhatpat Bijli Connection Yojana 7 मार्च 2019 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लांच की गई|
  • अब तक राज्य के लाखों परिवारों को बिजली की सुविधा दी जा चुकी है बाकी परिवारों 2023 तक यह सुविधाएं प्राप्त होंगी|
  • कार्यालयों में जाकर पहले लोगों को रिश्वत देनी पड़ती थी, परंतु अब लोगों को रिश्वत नहीं देनी पड़ेगी|
  • गरीबी रेखा से नीचे आने वाले BPL तथा APL श्रेणी के लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं|
  • यह योजना उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड [ UPPCL] द्वारा चलाई गई है |
  • झटपट बिजली कनेक्शन योजना द्वारा लोगों को उपलब्ध हो जाएगी, तथा महीनों तक कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने होंगे|
  • इस योजना द्वारा सरकार हर घर में बिजली की रोशनी पहुंचाना चाहती है|

योजना के लिए पात्रता

इस योजना के लिए सरकार द्वारा पात्रता निम्नलिखित है:-

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए |
  • इस योजना के पात्र केवल BPL तथा APL श्रेणी के परिवार है |
  • जिन लोगों के पास पहले से ही बिजली कनेक्शन है वह इस योजना के पात्र नहीं है |
  • आवेदक को केवल एक ही कनेक्शन प्रदान किया जाएगा, मकान और दुकान के लिए अलग-अलग कनेक्शन नहीं दिए जाएंगे |

योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

इस योजना के लिए जरूरी दस्तावेज निम्नलिखित है:-

  • स्थाई प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • पेन कार्ड
  • BPL और APL श्रेणी के राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ 

Jhatpat Bijli Connection Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन

इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन निम्न प्रकार कर सकते हैं:-

Jhatpat Bijli Connection Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन
  • अब आपके सामने एक home page खुलकर आएगा |
  • अब आपको सेक्शन में जाकर कंजूमर कॉर्नर पर जाना होगा |
  • इसमें Apply for new electricity connection का ऑप्शन दिखाई देगा | इस पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन का पेज खुल जाएगा |
Jhatpat Bijli Connection Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन
  • यहां आपको for new registration click here के लिंक पर क्लिक करना है | अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा |
Jhatpat Bijli Connection Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन
  • इसमें दी गई सारी जानकारी आपको भरनी होगी जैसे:- नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि |
  • अब आपको Registered के ऑप्शन पर क्लिक करना है, आपका ऑनलाइन आवेदन संपूर्ण हो चुका है |

नया कनेक्शन लेने और लोड बढ़ाने के लिए आवेदन

नया कनेक्शन लेने और लोड करने के लिए आवेदन निम्न प्रकार कर सकते हैं:-

  • पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें, अब होम पेज खुल जाएगा |
  • होम पेज पर आपको connection services का ऑप्शन दिखेगा |
  • इस सेक्शन में आपको Apply for new electricity connection लिखा हुआ दिखाई देगा ,अब आपको इसके लिंक पर क्लिक करना है |
  • अब अगला पेज खुल जाएगा और “नए पंजीकरण हेतु यहां क्लिक करें” पर आपको क्लिक करना होगा| अब आपके सामने एक और नया पेज खुल जाएगा |
नया कनेक्शन लेने और लोड बढ़ाने के लिए आवेदन
  • इस पर आपको पूछी गई की सभी जानकारी जैसे नाम पता मोबाइल नंबर आदि भरना होगा |
  • अब आपको पंजीकृत करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, आपका नया पंजीकरण हो जाएगा |

नया कनेक्शन ट्रैक करें ऑफलाइन मॉड 

न्यू कनेक्शन ट्रैक ऑफलाइन मोड पर अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित बिंदुओं को अपनाएं:-

  • सबसे पहले आपको Jhatpat Bijli Connection Yojana की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना आपके सामने आ जाएगा |
  • इस पेज पर ”ट्रैक माय न्यू कनेक्शन ऑफलाइन मोड” पर क्लिक करना है, क्लिक करते ही आपके सामने एक नया भेज खुलकर आ जाएगा |
  • इस पर आपको अपनी संपूर्ण जानकारी नाम, खाता नंबर, मोबाइल नंबर, पता आदि भरना होगा |
  • अब आप search के ऑप्शन पर क्लिक करें, ट्रैक करने की रिपोर्ट आपके सामने होगी |

मोबाइल नंबर को अपडेट करने की प्रक्रिया

मोबाइल नंबर को अपडेट करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है:-

  • पहले आपको इस योजना की official website पर जाना होगा, आपके सामने एक  नया होम पेज खुलकर आएगा |
  • यहां आपको “ अपडेट मोबाइल नंबर [URBAN] “ पर क्लिक करना है इसके बाद एक नया पेज खुलेगा|
  • यहां आपको बैंक खाता नंबर, बिल नंबर, एसबीएम बिल नंबर भरकर continue पर क्लिक करना है|
  • आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा |

नाम/ लोड / कैटेगरी बदलने के लिए चेंज रिक्वेस्ट प्रक्रिया

इसके लिए रिक्वेस्ट प्रक्रिया निम्नलिखित है:-

  • सर्वप्रथम आपको उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड [UPPCL] की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है अब आपके सामने एक नया होम पेज खुलकर आ जाएगा |
  • अब आपको consumer services के ऑप्शन पर क्लिक करना है तत्पश्चात इसमें नाम/ लोड / कैटेगरी चेंज रिक्वेस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • आपके सामने लॉगइन का पेज खुल कर आ जाएगा आपको लॉगइन क्रैडेंशियल्स को दर्ज करके इसके ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • आपके सामने एक  फॉर्म खुलकर आएगा इसमें पूछी गई सही जानकारी भरकर सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को डाउनलोड करना होगा |
  • और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है |

Private Tube Well के लिए बिजली के नए कनेक्शन की प्रक्रिया

  • निजी नलकूप के लिए बिजली के नए कनेक्शन की प्रक्रिया निम्नलिखित प्रकार है:-
  • सर्वप्रथम आपको झटपट बिजली कनेक्शन योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना  है, के बाद आपके सामने एक होम पेज खुल कर आ जाएगा |
  • अब आपको Apply for New Electricity Connection for Private Tube Well के ऑप्शन पर क्लिक करना है इस प्रकार आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा |
Private Tube Well के लिए बिजली के नए कनेक्शन की प्रक्रिया
Private Tube Well के लिए बिजली के नए कनेक्शन की प्रक्रिया
Private Tube Well के लिए बिजली के नए कनेक्शन की प्रक्रिया
  • और अब ” पंजीकृत करें “ के ऑप्शन पर क्लिक करना है,यह प्रक्रिया अब संपूर्ण हो चुकी है|

लॉगइन की प्रक्रिया

लॉग इन करने के लिए आप निम्न बिंदुओं को अपना सकते हैं:-

  • सबसे पहले आपको बिजली कनेक्शन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है अब आपके सामने  एक नया होम पेज खुलकर आएगा |
  • आपके सामने login का ऑप्शन आएगा उस पर आपको क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा, इस पर आपको अपना बैंक खाता नंबर, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड भरना है और Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • अब आपकी लॉगिन की प्रक्रिया संपूर्ण हो गई है |

रजिस्टर करने की प्रक्रिया

 रजिस्टर करने के लिए आप निम्न लिखित प्रक्रिया अपनाएंगे:-

  • सर्वप्रथम आपको उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है इसके बाद आपके सामने एक नया होम पेज खुलकर आएगा |
  • यहां आपको register के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा |
  • इस पेज पर आपको बैंक खाता नंबर, बिल नंबर या SBM no. दर्ज करके continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा, इस पेज पर लिखी गई सभी जानकारी भरकर Submit के बटन पर क्लिक करना है |
  • किस प्रकार आप रजिस्टर कर सकते हैं |

Power Failure Report की प्रक्रिया

 पावर फैलियर रिपोर्ट की प्रक्रिया निम्न प्रकार है:-

  • पहले आपको झटपट बिजली योजना की official website पर जाना है, इसके बाद आपके सामने इसका होम पेज खुल कर आ जाएगा |
  • होम पेज पर consumer services के ऑप्शन पर क्लिक करके Power Failure Report ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, इस पेज पर एक टोल फ्री नंबर दिया हुआ होगा जिस पर कॉल करके आप आसानी से पावर फैलियर की रिपोर्ट करा सकते हैं |

बिल करेक्शन रिक्वेस्ट प्रक्रिया

बिल का करेक्शन करने के लिए रिक्वेस्ट प्रक्रिया निम्न प्रकार है:-

  • सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, आपके सामने इसका होम पेज खुल जाएगा |
  • अब कंज्यूमर सर्विसेज के ऑप्शन पर क्लिक करके बिल करेक्शन रिक्वेस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपको लॉगइन क्रैडेंशियल्स दर्ज करके लॉगइन के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिस पर आपको पूछी गई सभी जानकारी देनी होगी |
  • अब आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है |

नाम करेक्शन रिक्वेस्ट करने की प्रक्रिया

यदि आप बिजली बिल में नाम में करेक्शन करवाना चाहते हैं, तो उसकी प्रक्रिया निम्नलिखित हैं:-

  • सर्वप्रथम आपको बिजली कनेक्शन योजना उत्तर प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा,अब आपके इस वेबसाइट का एक होम पेज खुल जाएगा |
  • इसके पश्चात आपको कंज्यूमर सर्विसेज के विकल्प पर जाकर नाम करेक्शन रिक्वेस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • यहां आपको अपनी लॉगइन आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर लॉगइन के विकल्प पर क्लिक करना है अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • यहां आपको पूछी गई सभी जानकारी देनी होगी उसके बाद आपको submit पर क्लिक करना है |

ऐड्रेस करेक्शन रिक्वेस्ट की प्रक्रिया

एड्रेस में करेक्शन करवाने के लिए प्रक्रिया निम्न प्रकार है:-

  • सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, उसके बाद इसका होमपेज खुलकर आपके सामने आ जाएगा |
  • यहां आपको कंज्यूमर सर्विसेज के ऑप्शन पर जाकर ऐड्रेस करेक्शन रिक्वेस्ट के ऑप्शन को क्लिक करना है |
  • अब आपको लॉगइन क्रैडेंशियल्स भरकर लॉगइन करना है, आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • इस पर पूछी गई सभी जानकारी देकर आपको submit ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • आपकी ऐड्रेस करेक्शन रिक्वेस्ट की प्रक्रिया संपूर्ण हो चुकी है |

बिजली बिल डिपॉजिट करने की प्रक्रिया

बिजली का बिल जमा करने के लिए आपको निम्न बिंदुओं को अपनाना है:-

  • पहले आपको झटपट बिजली कनेक्शन योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है, अब आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा |
  • इस पेज पर आपको consumer services के विकल्प पर जाकर Pay Bill क्या ऑप्शन पर जाना है |
  • इसके बाद आपको अपना बैंक खाता नंबर या रजिस्टर्डमोबाइल नंबर लिखना है |
  • तथा view के ऑप्शन पर क्लिक करना है अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • यहां आपको pay के ऑप्शन पर जाना है अब आप पेमेंट डिटेल डालकर बिल जमा कर सकते हैं |

फीडबैक देने के लिए प्रक्रिया

फीडबैक देने के लिए प्रक्रिया निम्नलिखित है:- 

  • सबसे पहले आपको यूपी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है |
  • आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा |
  • यहां आपको फीडबैक के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • अब आपको नहीं जानकारी देनी है जैसे:-
  • नाम
  • पता
  • बैंक खाता नंबर
  • सिटी
  • सर्विस कनेक्शन नंबर
  • स्टेट
  • डिस्कॉम
  • पिन कोड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • कैप्चा कोड
  • कमेंट
  • अब आप submit के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना फीडबैक दे सकते हैं |

ऑनलाइन पेमेंट रिसिप्ट देखने की प्रक्रिया

यदि आप ऑनलाइन पेमेंट देखना चाहते हैं तो उसकी फिर कीजिए निम्नलिखित है:-

  • आपको इस योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है, अब आपके सामने एक होम पेज खुलकर आ जाएगा |
  • अब आपको कंजूमर सर्विस के ऑप्शन पर जाकर ऑनलाइन लास्ट पेमेंट रिसिप्ट के विकल्प पर जाना है |
  • यहां पर आपको अपना बैंक खाता नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना है |

अब आप view  के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपकी ऑनलाइन पेमेंट की रिसिप्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी |

शहरी (URBAN) के लिए बिल पेमेंट करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको झटपट बिजली योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है उसके बाद  आपके सामने एक होम पेज खुल कर आ जाएगा |
  • अब आपको कंज्यूमर कॉर्नर में Bill Generation & Payment के सेक्शन में जाकर Bill Payment (URBAN) के विकल्प पर क्लिक करना है | अब आपके सामने एक पेज खुल कर आ जाएगा |
शहरी (URBAN) के लिए बिल पेमेंट करने की प्रक्रिया
  • इस पेज पर आपको मई कनेक्शन के ऑप्शन पर जाकर log in पर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा, इसमें आपको अकाउंट नंबर, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड डालकर Register Here पर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने एक और नया पेज आ जाएगा इस पेज पर आपको अकाउंट नंबर, बिल नंबर या SBM no. दर्ज करके continue के विकल्प पर क्लिक करना है |
  • आपकी बिल पेमेंट की प्रक्रिया संपूर्ण हो गई है |

ग्रामीण (RURAL) के लिए बिल पेमेंट करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको झटपट बिजली योजना ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है अब आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा |
  • अब आप को कंज्यूमर कॉर्नर के Bill Generation & Payment के सेक्शन में जाकर Bill Payment (RURAL) के विकल्प पर क्लिक करना है | अब आपके सामने एक पेज खुल जाएगा |
ग्रामीण (RURAL) के लिए बिल पेमेंट करने की प्रक्रिया
  • Close पर क्लिक करने के बाद एक विंडो ओपन हो जाएगी |
  • अब आप OTS/ बिल भुगतान के ऑप्शन पर जाकर बिल भुगतान/बिल देखे के विकल्प पर क्लिक करें,आपके सामने एक और नया पेज खुल जाएगा |
ग्रामीण (RURAL) के लिए बिल पेमेंट करने की प्रक्रिया
  • इसमें अकाउंट नंबर और इमेज वेरिफिकेशन दर्ज करके सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  •  अब आपकी भी बिल पेमेंट करने की प्रक्रिया संपूर्ण हो चुकी है |

बिल पेमेंट (Kesko) करने की प्रक्रिया 

  • आपको सबसे पहले झटपट बिजली योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है अब आपके सामने होमपेज खुलकर आ जाएगा |
  • आपको कंज्यूमर कॉर्नर के Bill Generation & Payment के सेक्शन में जाकर Bill Payment (Kesco) विकल्प पर क्लिक करना है | अब आपके सामने एक और नया पेज खुल कर आ जाएगा |
बिल पेमेंट (Kesko) करने की प्रक्रिया 
  • इसमें आपको अकाउंट नंबर और इमेज वेरिफिकेशन दर्ज करके submit के विकल्प पर क्लिक करना है |
  • अब यह प्रक्रिया संपूर्ण हो चुकी है |

मल्टी स्टोरी रिचार्ज की प्रक्रिया

  • पहले आपको झटपट बिजली योजना ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है उसके बाद आपके सामने एक होम पेज खुल कर आ जाएगा | 
  • अब आपको कंज्यूमर्स कॉर्नर के Bill Generation & Payment के सेक्शन में जाकर Multi-Story Recharge के विकल्प पर क्लिक करना है | अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा |
मल्टी स्टोरी रिचार्ज की प्रक्रिया
  • इसमें आपको लॉगइन डीटेल्स जैसे:- यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करके submit के विकल्प पर क्लिक करना है |
  • आपकी मल्टी स्टोरी रिचार्ज करने की प्रक्रिया संपूर्ण हो गई है |

स्मार्ट मीटर प्रीपेड रिचार्ज की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको झटपट बिजली योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है इसके बाद आपके सामने एक होम पेज खुल कर आ जाएगा |
  •  अब आपको कंजूमर कॉर्नर के Bill Generation & Payment के सेक्शन में जाकर Smart Meter Prepaid Recharge के विकल्प पर क्लिक करना है |
स्मार्ट मीटर प्रीपेड रिचार्ज की प्रक्रिया
  • अब आपके स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा इसमें अकाउंट नंबर दर्ज करना है |
  • और view विकल्प पर क्लिक करना है अब आपकी स्मार्ट मीटर प्रीपेड रिचार्ज के लिए प्रक्रिया पूरी हो चुकी है |

 शहरी के लिए नेट मीटर सेल्फ बिल जेनरेशन की प्रक्रिया 

  • सबसे पहले आपको झटपट बिजली योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है अब आपके सामने एक होम पेज खुल कर आ जाएगा |
  • अब आपको कंजूमर कॉर्नर के बिल जेनरेशन एंड पेमेंट के सेक्शन में जाकर Net-Meter Self Bill Generation (URBAN) के विकल्प पर क्लिक करना है |
 शहरी के लिए नेट मीटर सेल्फ बिल जेनरेशन की प्रक्रिया 
  • आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा इसमें आपको लॉगइन डिटेल भरनी होगी |
  • जैसे:- अकाउंट नंबर, पासवर्ड, कैप्चा कोड भरकर Register Here के विकल्प पर क्लिक करना है, अब इसका एक और पेज खुल जाएगा |
  • यहां आपको अकाउंट नंबर, बिल नंबर या SBM No. दर्ज करके continue के विकल्प पर क्लिक करना  है |

ग्रामीण के लिए नेट मीटर सेल्फ बिल जनरेशन की प्रक्रिया

  • पहले आपको झटपट बिजली योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है अब आपके सामने एक होमपेज आ जाएगा |
  • अब आपको कंज्यूमर कॉर्नर के बिल जेनरेशन एंड पेमेंट के सेक्शन में जाकर Net-Meter Self Bill Generation (RURAL) के विकल्प पर क्लिक करना है |
ग्रामीण के लिए नेट मीटर सेल्फ बिल जनरेशन की प्रक्रिया

अब आपके सामने एक नया पेज होगा, इस पेज पर आपको अकाउंट नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करने हैं |

और लोडिंग के विकल्प करना है, अब यह संपूर्ण हो चुकी है |

सेल्फ बिल जेनरेशन [URBAN] ( upto 9 kw) की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको झटपट बिजली योजना ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है अब आपके सामने आ जाएगा | 
  • अब आपको कंज्यूमर कॉर्नर के बिल जेनरेशन एंड पेमेंट के सेक्शन में जाकर Self Bill Generation (URBAN) (upto 9 kw) के विकल्प पर क्लिक करना है |
सेल्फ बिल जेनरेशन [URBAN] ( upto 9 kw) की प्रक्रिया
  • आपके सामने स्क्रीन पर एक और पेज खुलेगा, इस पर आपको लॉगइन डीटेल्स जैसे:- अकाउंट नंबर, पासवर्ड, कैप्चा कोड दर्ज करके Register Here के विकल्प पर क्लिक करें |
  • अब आपके सामने एक और नया पेज ओपन हो जाएगा,आपको इस पेज पर अकाउंट नंबर, बिल नंबर या SBM no.दर्ज करके continue के विकल्प पर क्लिक करना है |
  • अब आपकी सेल्फ बिल जनरेशन की प्रक्रिया पूरी हो गई है |

 सेल्फ बिल जेनरेशन [RURAL] की प्रक्रिया

  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है आपकी स्क्रीन पर एक होम पेज दिखाई देगा |
  • अब कंजूमर कॉर्नर के Bill Generation & Payment के सेक्शन में जाकर Self Bill Generation (RURAL) के विकल्प पर क्लिक करना है | अब आपके सामने एक पेज खुलेगा |
 सेल्फ बिल जेनरेशन [RURAL] की प्रक्रिया
  • इस पेज पर आपको अकाउंट नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके लॉगइन के विकल्प पर क्लिक करना है |
  • अब आपकी प्रक्रिया संपूर्ण हो चुकी है |

 न्यू इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप झटपट बिजली योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएंगे अब आप की स्क्रीन पर एक होम पेज खुल जाएगा |
  • अब आपको कंस्यूमर कॉर्नर के connection services के सेक्शन में जाकर Apply for New Electricity Connection (Jhatpat Connection) के विकल्प पर क्लिक करना है|
 न्यू इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया
  • अब आप के सामने एक विंडो ओपन हो जाएगी, इस विंडो को close के ऑप्शन पर क्लिक करके बंद करें |
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, इस पेज पर आपको For new registration click here के विकल्प पर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा, आपको इसमें नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड आदि डीटेल्स दर्ज करनी है |
  • और register के विकल्प पर क्लिक करना है, अब यह प्रक्रिया संपूर्ण हो गई है |

40 मीटर से अधिक लाइन शुल्क के लिए रेडी रेकनर की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको झटपट बिजली योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है अब आपकी स्क्रीन पर एक फोन पर खुलकर आ जाएगा |
  • अब आपको कंज्यूमर कॉर्नर के connection services के सेक्शन में जाकर Ready reckoner for line charges beyond 40 meter विकल्प पर क्लिक करना है |
40 मीटर से अधिक लाइन शुल्क के लिए रेडी रेकनर की प्रक्रिया

प्राइवेट ट्यूबवेल के लिए नए बिजली कनेक्शन की प्रक्रिया

  • सबसे पहले योजना की वेबसाइट पर जाएंगे, आपके सामने एक होम पेज खुल जाएगा |
  • अब आपको कंजूमर कॉर्नर के कनेक्शन सर्विस के section में जाकर Apply for New Electricity Connection for Private Tube Well के विकल्प पर क्लिक करना है | अब आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा |
प्राइवेट ट्यूबवेल के लिए नए बिजली कनेक्शन की प्रक्रिया
  • आपको Online Applicatiion For New Electricity Connection For PrivateTube Well के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक विंडो ओपन हो जाएगी close के विकल्प पर क्लिक करके इसे बंद कर दे |
प्राइवेट ट्यूबवेल के लिए नए बिजली कनेक्शन की प्रक्रिया
  • अब आपके सामने एक नया पेज होगा For New Registration Click Here के विकल्प पर क्लिक करें |
  • अब आपके सामने एक और पेज खुलकर आ जाएगा |
  •  इस पेज पर आवेदक का नाम, जन्मतिथि,  ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर,कैप्चा कोड दर्ज करके register के विकल्प पर क्लिक करें|
  • अब नए ट्यूबवेल के लिए आपका रजिस्टर संपूर्ण हो चुका है |

संपत्ति पंजीकरण के माध्यम से बिजली कनेक्शन के स्वामित्व में परिवर्तन

  • आपको सबसे पहले झटपट बिजली कनेक्शन योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है आपके सामने स्क्रीन पर होम पेज पर आ जाएगा |
  • आपको कंजूमर कॉर्नर में कनेक्शन सर्विस के सेक्शन में जाकर Change in Ownership of Electricity Connection through Property Registration पर क्लिक करना है |
संपत्ति पंजीकरण के माध्यम से बिजली कनेक्शन के स्वामित्व में परिवर्तन
  • अब आपके सामने एक विंडो खुल जाएगी, इस विंडो को close  के विकल्प पर क्लिक करके बंद कर दे |
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक पेज आ जाएगा, इस पेज पर आपको अपनी लॉगिन आईडी,पासवर्ड, कैप्चा कोड भरकर Log in पर क्लिक करना है |
संपत्ति पंजीकरण के माध्यम से बिजली कनेक्शन के स्वामित्व में परिवर्तन
  • संपत्ति पंजीकरण के माध्यम से बिजली बिजली कनेक्शन के स्वामित्व में परिवर्तन की प्रक्रिया संपूर्ण हो चुकी है |

कमर्शियल, इंडस्ट्रियल और इंस्टीट्यूशनल(Nivesh Mitra) के उपयोगकर्ताओं के लिए नई वैद्युत कनेक्शन की प्रक्रिया 

  • सर्वप्रथम आपको झटपट बिजली कनेक्शन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है अब आपके सामने एक होमपेज आ जाएगा |
  • अब आपको कंजूमर कॉर्नर के कनेक्शन सर्विस के सेक्शन में जाकर Apply for New Electricity Connection for Commercial, Industrial & Institutional Users (Nivesh Mitra) पर क्लिक करना है | 
  • अब हमारे सामने लोगइन का होम पेज खुलकर आ जाएगा |
कमर्शियल, इंडस्ट्रियल और इंस्टीट्यूशनल(Nivesh Mitra) के उपयोगकर्ताओं के लिए नई वैद्युत कनेक्शन की प्रक्रिया 
  • इसमें हम अपनी लॉगिन आईडी या ईमेल आईडी, पासवर्ड, वेरिफिकेशन कोड डालकर Log in पर क्लिक कर देंगे |
  • यूजर के लिए नई विद्युत कनेक्शन की प्रक्रिया संपूर्ण हो चुकी है |

केस्को सर्विस रिक्वेस्ट की प्रक्रिया

  • सबसे पहले हम झटपट बिजली कनेक्शन योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएंगे अब हमारे सामने होम पेज आ जाएगा |
  • अब आपको कंजूमर कॉर्नर में My Connection के सेक्शन में जाकर Kesco Services Request New पर क्लिक करना है |
केस्को सर्विस रिक्वेस्ट की प्रक्रिया
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा इसमें आपको यूजरनेम, पासवर्ड,वेरीफिकेशन कोड डालकर Log in पर क्लिक कर दीजिए |
  • यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी है |

हिस्ट्री [History]

  • सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगे अब हमारे सामने एक होम पेज खुलकर आ जाएगा |
  • अब आपको कंजूमर कॉर्नर में My Connection के सेक्शन में जाकर History के विकल्प पर क्लिक करना है |
हिस्ट्री [History]
  • हमारे सामने एक Log in पेज खुल जाएगा इस पेज पर अकाउंट नंबर, पासवर्ड, कैप्चा कोड दर्ज करके Register Here पर क्लिक करें |
  • अब एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको अकाउंट नंबर, बिल नंबर या SBM no. दर्ज करके continue के विकल्प पर क्लिक करना है | 

Urban के लिए बिल देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको झटपट बिजली कनेक्शन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है आपके सामने एक होम पेज खुल कर आ जाएगा |
  • अब आपको कंजूमर कॉर्नर में माई कनेक्शन के सेक्शन में जाकर View Bill (Urban) के विकल्प पर क्लिक करना है |
Urban के लिए बिल देखने की प्रक्रिया
  • अब आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा इस पेज पर आपको अकाउंट नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना है तथा view के विकल्प पर क्लिक करना है |
  • इस प्रकार आप बिल देख सकते हैं |

Rural के लिए बिल देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको बिजली कनेक्शन योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा इस प्रकार आपके सामने होम पेज खुल जाएगा |
  • अब आपको कंजूमर कॉर्नर में माय कनेक्शन के सेक्शन में जाकर View Bill (Rural) के विकल्प पर क्लिक करना है |
Rural के लिए बिल देखने की प्रक्रिया
  • अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा इसमें आपको अकाउंट नंबर और वेरिफिकेशन इमेज    को भरना होगा इसके बाद Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए |
  • इस प्रकार आप बिल देख सकते हैं

कनेक्शन के किराए में परिवर्तन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको झटपट बिजली योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है आपके सामने हम पर छोड़ कर आ जाएगा |
  • अब आपको कंजूमर कॉर्नर में माय कनेक्शन के सेक्शन में जाकर Processing fee for change of tenancy of Connection के विकल्प पर क्लिक करें |
कनेक्शन के किराए में परिवर्तन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क की प्रक्रिया
  • आपके सामने Procesing Fee का एक नया page ओपन होगा |

कंप्लेंट रजिस्टर करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आप बिजली कनेक्शन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं अब आपके सामने एक होम पेज खुलकर आ जाएगा |
  • इस पेज पर आपको कंजूमर कॉर्नर में Complaints / Status के सेक्शन में जाकर Register Complaint के विकल्प पर क्लिक करें | 
  कंप्लेंट रजिस्टर करने की प्रक्रिया
  • अब आपके सामने consumer complaint registration का एक पेज खुल जाएगा, इसमें आपको सभी डिटेल दर्ज करनी होगी जैसे: –
  • शिकायत का प्रकार
  • डिस्कॉम
  • क्षेत्र
  • सबडिवीजन
  • क्षेत्र / बिजली घर खोजें
  • उपभोक्ता प्रकार
  • उपभोक्ता नाम
  • पता
  • मोबाइल नंबर
  • रिमार्क
  • नाम
  • जिला
  • शिकायत उप-प्रकार
  • Zone
  • डिवीजन
  • बिजली घर
  • पिता का नाम
  • ग्राहक खाता संख्या
  • नजदीकी पहचान की जगह
  • पिन
  • इस फॉर्म को भरने के बाद आपको save के विकल्प पर क्लिक करना है |
  • अब आपकी कंप्लेंट रजिस्टर करने की प्रक्रिया संपूर्ण हो चुकी है |

ट्रैक कंप्लेंट की प्रक्रिया

  • पहले आपको इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है इस प्रकार आपके सामने एक होम पेज खुल जाएगा |
  • अब आपको कंजूमर कॉर्नर में Complaints / Status के सेक्शन में जाकर Track Complaint के विकल्प पर क्लिक करना है |
ट्रैक कंप्लेंट की प्रक्रिया
  • अब आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको मोबाइल नंबर, कंप्लेंट नंबर ,एड्रेस, यूज़र आईडी तथा अकाउंट नंबर आदि सभी डिटेल्स दर्ज करनी है 

विद्युत दुर्घटनाओं का मुआवजा लागू करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले झटपट बिजली कनेक्शन योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है वह आपके सामने होम पेज खुल कर आ जाएगा |
  • अब आपको होम पेज के कंजूमर कॉर्नर में Complaints / Status के सेक्शन में जाकर Apply Compensation of Electrical Accidents विकल्प पर क्लिक करना है |
विद्युत दुर्घटनाओं का मुआवजा लागू करने की प्रक्रिया
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगाइसमें आपको लॉगइन डीटेल्स जैसे यूज़र नेम, पासवर्ड, कैप्चा कोड दर्ज करके submit के विकल्प पर क्लिक करना है |
  • अब आप की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है |

COEC स्टेटस रिपोर्ट की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप झटपट बिजली कनेक्शन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगे अब आपको इसका होम पेज दिखाई देगा |
  • होम पेज पर कंज्यूमर कॉर्नर में Complaints / Status के सेक्शन में जाकर COEC Status Report पर क्लिक करना है | 
  • अब आपके सामने एक विंडो ओपन हो जाएगी |
COEC स्टेटस रिपोर्ट की प्रक्रिया

Leave a Comment