छत्तीसगढ़ बालवाड़ी योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन | लाभ व पात्रता

Chhattisgarh Balwadi Yojana Apply Online | छत्तीसगढ़ बालवाड़ी योजना ऑनलाइन आवेदन | Balwadi Yojana Online Form | छत्तीसगढ़ बालवाड़ी योजना का कार्यान्वयन, उद्देश्य, लाभ तथा पात्रता | CG Balwadi Yojana Online Registration |

शिक्षा से संबंधित छात्र छात्राओं के लिए सरकार आए दिन अनेकों प्रकार की योजनाएं लॉन्च करती रहती है | छत्तीसगढ़ के सीएम ने छत्तीसगढ़ बालवाड़ी योजना लागू की है | इस योजना के अंतर्गत अनेक बालवाड़ी केंद्र खोले जाएंगे | 5-6 वर्ष के छात्र छात्राओं को रोचक तरीके से प्रारंभिक शिक्षा दी जाएगी तथा बच्चों को स्कूल के लिए तैयार किया जाएगा |

इस योजना के माध्यम से हम आपको संपूर्ण जानकारी देंगे | इसके लिए आवेदन व पंजीकरण कैसे करें? इसके क्या उद्देश्य है? इसकी कार्यान्वयन की प्रक्रिया तथा इसके लाभ, विशेषताएं, पात्रता, मुख्य बिंदु क्या है? यदि आप CG Balwadi Yojana के तहत अपने बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें |

Chhattisgarh Balwadi Yojana

शिक्षक दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ के सीएम श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा 5 सितंबर 2022 को यह योजना लागू की गई | छत्तीसगढ़ बालवाड़ी योजना के अंतर्गत नई शिक्षा नीति के अनुसार बच्चों को खेल-खेल में रोचक और मनोरंजक तरीके से पढ़ाया जाएगा | इसके लिए जगह-जगह पर बालवाड़ी केंद्र खोले जाएंगे तथा आंगनवाड़ी केंद्रों को बालवाड़ी में बदला जाएगा |

‘जाबो बालवाड़ी बढ़ाबो शिक्षा के गाड़ी’ की थीम के साथ सीएम ने Balwadi Yojana की शुरुआत की | इसमें 5 से 6 वर्ष के बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा तथा स्कूल जाने हेतु तैयार किया जाएगा क्योंकि बच्चों के मस्तिष्क का 85% विकास बाल्यावस्था में हो जाता है | इसके लिए आंगनवाड़ी सहायिका और शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है | 

छत्तीसगढ़ बालवाड़ी योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन | लाभ व पात्रता

बालवाड़ी योजना के मुख्य बिंदु

बालवाड़ी योजना के कुछ मुख्य बिंदु निम्नलिखित है:-

योजना का नामछत्तीसगढ़ बालवाड़ी योजना
किसके द्वारा लागू की गईश्री भूपेश बघेल जी द्वारा
तिथि 5 सितंबर 2023
राज्यछत्तीसगढ़
उद्देश्यबच्चों को रोचक और मनोरंजक तरीके से पढ़ाना जिससे बच्चे स्कूल जाने के लिए तैयार हो सके
विभागस्कूल एव शिक्षा विभाग
लाभ खेलकूद के दौरान ही बच्चों को अक्षरों एवं संख्या का ज्ञान प्राप्त होगा 
लाभार्थीराज्य के सभी छोटे बच्चे
लाभार्थी बच्चों की उम्र5-6 वर्ष आयु
योजना श्रेणीराज्य स्तरीय योजनाएं
योग्यताकेवल छत्तीसगढ़ के छात्र
आधिकारिक वेबसाइटजल्द लागू होगी

बालवाड़ी योजना के उद्देश्य

श्री भूपेश बघेल जी का CG Balwadi Yojana को लागू करने का उद्देश्य छोटे बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा रोचक और मनोरंजक तरीके से देकर उनका प्रोत्साहन शिक्षा की ओर करना है | इससे बच्चों में खेलकूद के दौरान सीखने, समझने तथा पढ़ने, लिखने का शोक बढ़ जाएगा | बच्चों को कक्षा 1 में स्कूल में दाखिला करवाने हेतु तैयारी भी हो जाएगी|

बच्चों के मस्तिष्क का 85% निर्माण लगभग बाल्यावस्था में ही हो जाता है | बच्चा शुरुआती दौर में जो चीजें सीखता है वह आने वाले जीवन में उसके दिमाग में रहती है | इसके लिए बच्चे का शिक्षण तभी होना चाहिए जब उसका मस्तिष्क तैयार हो रहा हो | इसलिए सरकार ने छत्तीसगढ़ बालवाड़ी योजना को लागू किया है |

छत्तीसगढ़ बालवाड़ी योजना का कार्यान्वयन

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम द्वारा कहा गया है कि Balwadi Yojana बच्चों के मानसिक, सामाजिक, मनोवैज्ञानिक तथा संज्ञानात्मक विकास करने हेतु एक शिक्षण सेतु के तौर पर कार्य करेगी | बालवाड़ी में शिक्षक के अलावा संबंध प्राथमिकशाला के एक सहायक शिक्षक को भी रखा जाएगा, जिसको हर महीने ₹500 सैलरी दी जाएगी | शिक्षकों और सहायकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा |

जब बच्चे स्कूल जाए तो इसके लिए पहले ही तैयार हो चुके हो | 6536 आंगनवाड़ी केंद्रों में से अभी तक 5173 को बालवाड़ीयों में बदला जा चुका है | बालवाड़ी में अनुकूल फर्नीचर, रंग रोगन तथा खेल सामग्री के लिए सरकार द्वारा ₹1 लाख दिए गए हैं | बच्चे खेल के साथ पढ़ने, लिखने में सक्षम होंगे तथा शिक्षा की ओर प्रोत्साहित होगे |

68054 बच्चों को मिलेगा योजना का लाभ

बच्चों को खेलकूद के साथ ही शिक्षा की ओर प्रोत्साहित करने के लिए Chhattisgarh Balwadi Yojana लागू की गई | बालवाड़ी के संचालन के लिए बाल वाटिका तैयार हो चुकी है | इसके तहत 2022-23 में ही 323624 बच्चों में से 68054 बच्चों को योजना का लाभ दिया जाएगा | बालवाड़ी का संचालन स्कूल में भोजन अवकाश से 2 घंटे पहले होगा | 

बालवाड़ी योजना के लाभ

बालवाड़ी योजना के कुछ मुख्य लाभ निम्नलिखित है :-

  • बच्चे को खेलकूद के दौरान रोचक तथा मनोरंजक तरीके से पढ़ाया जाएगा |
  • इसके अंतर्गत बच्चों को विभिन्न प्रकार के अलग-अलग उपकरणों द्वारा जैसे:- रंगीन दीवार पोस्टर, जानवरों की तस्वीरें तथा अन्य सामग्री द्वारा बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा |
  • इसके अंतर्गत 5 से 6 साल के बच्चों को छत्तीसगढ़ बालवाड़ी योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा |
  • बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा इस प्रकार दी जाएगी कि बच्चे स्कूल में कक्षा 1 में दाखिला लेने के लिए संपूर्ण रूप से तैयार हो |
  • इसके लिए राज्य सरकार द्वारा राज्य में जगह-जगह पर बच्चों को शिक्षा देने हेतु बालवाड़ी स्थापित की गई है |
  • सरकार द्वारा सभी आंगनवाड़ी केंद्र से बाल वाली में बदलने को कहा गया था अभी तक 6536 आंगनवाड़ी केंद्रों में 5173 को बालवाड़ी में बदला जा चुका है |
  • बालवाड़ी के संचालन के लिए बाल वाटिका तैयार हो चुकी है इससे बच्चों को शिक्षा की ओर  प्रोत्साहन मिलेगा |
  • 323624 बच्चों में से 2022- 23 में 68054 बच्चों को CG Balwadi Yojana का लाभ प्रदान किया जाएगा |
  • यह योजना बच्चों के लिए मानसिक, सामाजिक संज्ञानात्मक विकास के लिए एक सेतु का कार्य करेगी |
  • इस योजना के अंतर्गत बालवाड़ी द्वारा बच्चों को अक्षरों तथा संख्याओं का ज्ञान और इसके साथ ही रंगो, जानवरों तथा फूलों आदि के नाम भी याद हो जाएंगे | 

बालवाड़ी योजना की विशेषताएं

बालवाड़ी योजना की कुछ मुख्य विशेषताएं निम्नलिखित हैं:-

  • यह योजना 5 सितंबर सन 2022 शिक्षक दिवस के मौके पर लांच की गई है |
  • छत्तीसगढ़ बालवाड़ी योजना को सीएम श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा लागू किया गया है |
  • इस योजना के अंतर्गत बच्चों को खेलकूद के साथ सीखने-समझने, तथा पढ़ने-लिखने की क्षमता विकास किया जाएगा तथा सक्षम बनाया जाएगा |
  • सरकार ने इस योजना को ‘जाबो बालवाड़ी बढ़ाबो शिक्षा के गाड़ी’ थीम के साथ आरंभ किया है |
  • प्रत्येक बालवाड़ी में आंगनवाड़ी शिक्षक के साथ 1 सहायक शिक्षक भी रखा जाएगा तथा उसको ₹500 प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी |
  • आंगनवाड़ी शिक्षक तथा संबंध प्राथमिक शाला के सहायक को विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है | जिससे बच्चों को खेलकूद के साथ प्रारंभिक शिक्षा आसानी दी जा सके |
  • वैज्ञानिकों द्वारा कहा गया है कि बच्चों के मस्तिष्क का 85% विकास बाल्यावस्था में ही हो जाता है |
  • इसलिए बच्चे को शिक्षा तभी प्राप्त होनी चाहिए जब बच्चे के मस्तिष्क का विकास हो रहा हो | 
  • Chhattisgarh Balwadi Yojana के अंतर्गत 5 से 6 साल के बच्चों को स्कूल में दाखिला लेने से पहले शिक्षकों द्वारा प्रारंभिक शिक्षा देखकर उन्हें कक्षा 1 के लिए सक्षम बनाया जाएगा |
  • प्रत्येक बालवाड़ी में बच्चों के लिए अनुकूल फर्नीचर, रंग रोगन तथा खेल सामग्री भी रखी गई है |

छत्तीसगढ़ बालवाड़ी योजना हेतु पात्रता मानदंड

इस योजना के लिए पात्रता मानदंड निम्नलिखित हैं:-

  • पात्र छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • 5- 6 साल का बच्चा होना चाहिए |

आवश्यक दस्तावेज

इस योजना के लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित हैं:-

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्थाई प्रमाण पत्र

आवेदन की प्रक्रिया


अभी केवल छत्तीसगढ़ बालवाड़ी योजना की सरकार द्वारा घोषणा की गई है | अभी इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च नहीं की गई | जैसे ही इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट सरकार द्वारा लांच की जाएगी तो आपको इस आर्टिकल के माध्यम से तुरंत सूचित कर दिया जाएगा | फिर आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं |

Leave a Comment