मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना 2024: Apply covidbalkalyan.mp.gov.in

MP Covid-19 Bal Kalyan Yojana | मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना ऑनलाइन आवेदन | Apply covidbalkalyan.mp.gov.in | कोविड-19 बाल कल्याण योजना एप्लीकेशन फॉर्म | कोविड-19 बाल कल्याण योजना की सभी जानकारी |

दिनांक 21 मई 2021 दिन शुक्रवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना का आरंभ हुआ, इस योजना के तहत जिन बच्चों के माता-पिता कोरोनावायरस के कारण मृत्यु हो गई है, उन सभी बच्चों को 5000 रूपये प्रतिमाह पेंशन के तौर पर प्रदान किए जाएंगे और यह राशि तब तक प्रदान की जाएगी जब तक उन बच्चों की आयु 21 वर्ष पूरी ना हो जाए इसके अलावा भी शिक्षा में खाद्य पदार्थ एवं अन्य सहायता भी प्रदान की जाएगी हम आपको इस योजना की संपूर्ण जानकारी जैसे मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार करें तथा आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज और पात्रता क्या है ? एवं अन्य सभी जानकारी आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से प्रदान करने जा रहे हैं |

मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना: Apply covidbalkalyan.mp.gov.in

Table of Contents

MP Covid-19 Bal Kalyan Yojana

कोरोनावायरस महामारी के कारण बहुत सारे लोगों की मौत हो चुकी है तथा बहुत सारे बच्चे अपने मां बाप से बिछड़ कर अनाथ हो गए हैं, और उन बच्चों को कितना बड़ा दुख मिला है उन्हें खुद को भी नहीं मालूम यही सोचकर मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना को आरंभ किया है | योजना के तहत उन्हीं बच्चों को योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा जिन बच्चों के माता-पिता का निधन 1 मार्च 2020 से 30 जून 2021 के बीच हुआ है और राज्य सरकार द्वारा ये भी निधारित किया गया है की MP Covid-19 Bal Kalyan Yojana का लाभ तभी प्रदान किया जायगा जब उन अभिभावकों की मृत्यु कोरोनावायरस के संक्रमण के इलाज शुरू होने पर 2 महीने बाद हुआ हो यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो नीचे दी गई ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया का पालन करें |

मध्य प्रदेश के 173 बच्चों को किया गया लाभान्वित

हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना का शुभारंभ किया गया था कोविड-19 महामारी के चलते आज दिनांक 30 मई दिन रविवार को राज्य सरकार द्वारा 173 बच्चों को ₹865000 देकर लाभान्वित किया गया है जैसा कि शिवराज सिंह चौहान जो मध्य प्रदेश के सीएम है उन्होंने कहा कि बच्चों को इस योजना का लाभ तब तक प्रदान किया जाएगा जब तक बच्चों की आयु 21 वर्ष पूरी ना हो जाए तथा साथ ही साथ राज्य में बच्चों के खाद्य पदार्थ एवं शिक्षा पर भी ध्यान दिया जा रहा है |

On Sunday, 30th May 2021, 173 children have been benefited by giving Rs 865000 to 173 children. As Shivraj Singh Chouhan who is the CM of Madhya Pradesh, he said that the benefit of this scheme will be provided to the children till the age of the children is 21 years, as well as food items and food items for the children in the state. Education is also being given attention.

एमपी कोविड-19 बाल कल्याण योजना के मुख्य तथ्य

योजना का नाम मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना 2024
आरंभिक योजनामुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा
आरंभिक दिनांक21 मई 2021
आवेदन का प्रकारऑनलाइन आवेदन
योजना के लाभार्थीअनाथ बच्चे
योजना का लाभ5000 रूपये प्रतिमाह
योजना के अंतर्गत लाभार्थीमध्यप्रदेश के अनाथ बच्चे
योजना का उद्देश्यअनाथ बच्चों की परवरिश करना
पेंशन की अवधिबच्चों की आयु 21 साल पूरे होने तक
योजना तहत अन्य लाभखाद्य पदार्थ एवं शिक्षा प्रदान करना
आवेदन की तिथिचालू है
आवेदन की अंतिम तिथिअभी घोषित नहीं की गई
आवेदन के लिए पात्रताजिनके माता-पिता की मृत्यु 1 मार्च 2020 से 30 जून 2022 के बीच हुई
योजना के अंतर्गत भत्ता1500 रुपए निर्वाह भत्ता एवं 500 रूपये वाहन भत्ता
अधिकारिक वेबसाइट covidbalkalyan.mp.gov.in

मध्य प्रदेश कोविड-19 बाल कल्याण योजना का उद्देश्य

आप सभी लोग जानते हैं कि बच्चों के लिए सब कुछ उनके माता-पिता ही होते हैं और यदि माता-पिता ही नहीं रहे तो बच्चों की जिंदगी कुछ भी नहीं है कोरोनावायरस के चलते राज्य के काफी तादाद में बच्चे अनाथ हो चुके हैं के माता-पिता दोनों में से एक का पहले ही निधन हो गया था और एक का कोरोनावायरस की वजह से अब हो गया है, तथा कुछ ऐसे भी बच्चे है जिनके माता-पिता दोनों कोरोनावायरस की वजह से ही मर चुके है इसलिए राज्य के सभी अनाथ बच्चों की देखभाल और उनकी परवरिश के बारे में सोचते हुए राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 बाल कल्याण योजना को आरंभ किया गया है ताकि बच्चों को अच्छे से अच्छे शिक्षा प्राप्त करवाई जा सके तथा उनके और रोजमर्रा के जीवन में भी सुधार लाया जा सके इसके अलावा सरकार द्वारा और भी आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है जैसे निर्वाह भत्ता और वाहन भत्ता इत्यादि

मध्य प्रदेश कोविड-19 बाल कल्याण योजना का उद्देश्य

मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना: शीर्ष 10 दृष्टिकोण

  • सुरक्षा और संरक्षण: योजना का लक्ष्य उन बच्चों को सुरक्षा और संरक्षण प्रदान करना है जो कोरोना महामारी में अपने माता-पिता या दोनों को खो चुके हैं।
  • शिक्षा: योजना का लक्ष्य इन बच्चों को शिक्षा प्रदान करना है ताकि वे अपना जीवन सफलतापूर्वक जी सकें।
  • स्वास्थ्य: योजना का लक्ष्य इन बच्चों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है ताकि वे स्वस्थ जीवन जी सकें।
  • आर्थिक सहायता: योजना का लक्ष्य इन बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है ताकि वे अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा कर सकें।
  • मानसिक स्वास्थ्य: योजना का लक्ष्य इन बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य सहायता प्रदान करना है ताकि वे महामारी के दुष्प्रभावों से निपट सकें।
  • सामाजिक समावेश: योजना का लक्ष्य इन बच्चों को समाज में शामिल करना है ताकि वे एक सामान्य जीवन जी सकें।
  • स्वतंत्रता: योजना का लक्ष्य इन बच्चों को स्वतंत्र और आत्मनिर्भर बनाना है ताकि वे अपनी जिंदगी का फैसला खुद कर सकें।
  • समानता: योजना का लक्ष्य इन बच्चों को समान अवसर प्रदान करना है ताकि वे समाज में समान रूप से भाग ले सकें।
  • न्याय: योजना का लक्ष्य इन बच्चों को न्याय प्रदान करना है ताकि वे अपने अधिकारों का लाभ उठा सकें।
  • सम्मान: योजना का लक्ष्य इन बच्चों को सम्मान प्रदान करना है ताकि वे समाज में सम्मानजनक जीवन जी सकें।

मध्य प्रदेश बाल कल्याण योजना के अंतर्गत भत्ता

राज्य के बच्चों को प्रतिमाह 5000 रूपये की पेंशन मध्य प्रदेश सरकार की ओर से प्रदान की जाएगी इसी के साथ सरकार द्वारा उन अनाथ बच्चों को शिक्षा तथा खाद्य पदार्थ भी प्रदान किए जाएंगे | हम आपको बताने वाले हैं कि MP Covid-19 Bal Kalyan Yojana के अंतर्गत शिक्षा के साथ-साथ आपको सरकार की ओर से भत्ते के रूप में 1500 रूपये निर्वाह भत्ता भी प्रदान किया जायगा तथा साथ ही स्कूल तक जाने के लिए 500 रूपये वाहन भत्ता भी प्रदान किया जाएगा यह सभी धनराशि उन अनाथ बच्चों को तब तक प्रदान की जाती रहेगी जब तक उनकी आयु 21 वर्ष पूरी नहीं हो जाती है |

योजना के अंतर्गत नर्सरी केजी से लेकर पीएचडी तक की शिक्षा को राज्य सरकार द्वारा मुक्त कर दिया गया है यदि जो राज्य के जो बच्चे कोविड-19 में अपने माता पिता खो चुके हैं उन सभी बच्चों की पीएचडी तक की पढ़ाई का सारा खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा |

कोविड-19 बाल कल्याण योजना के अंतर्गत कुल आवेदन

क्र.जिलाकुल आवेदन
1.धार8
2.इन्दौर10
3.खरगोन2
4.बडवानी4
5.आलीराजपुर4
6.खण्डवा4
7.बुरहानपुर4
8.नीमच8
9.मन्दसौर15
10.रतलाम11
11.उज्जैन5
12.शाजापुर6
13.देवास5
14.आगर मालवा3
15.ग्वालियर25
16.दतिया1
17.शिवपुरी7
18.गुना3
19.श्योपुर2
20.मुरैना4
21.सतना2
22.रीवा2
23.सिंगरौली2
24.उमरिया1
25.शहडोल3
26.अनूपपुर5
27.टीकमगढ़8
28.छतरपुर2
29.पन्ना12
30.सागर3
31.दमोह6
32.राजगढ़15
33.विदिशा1
34.भोपाल12
35.सीहोर5
36.रायसेन4
37.बैतूल5
38.हरदा4
39.होशंगाबाद8
40.कटनी6
41.जबलपुर7
42.मंडला2
43.छिंदवाड़ा5
44.सिवनी4
45.बालाघाट19
46.निवारी8
कुल आवेदन282

एमपी कोविड-19 बाल कल्याण योजना के लाभ व विशेषताएं

  • राज्य के अनाथ बच्चों को बाल कल्याण योजना का योजना के अंतर्गत ₹5000 प्रति माह प्रदान किए जाएंगे |
  • इस योजना का लाभ बच्चों की आयु 21 साल पूरे होने तक सरकार की ओर से प्रदान किया जाता रहेगा |
  • मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना का शुभारंभ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा किया गया
  • यह लाभ सरकार द्वारा पेंशन के तौर पर बच्चों के खाते में प्रदान किया जाएगा |
  • योजना के तहत अन्य लाभ जैसे शिक्षा एवं खाद्य पदार्थ भी सरकार की और से प्रदान किया जायगा |
  • योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य के प्रत्येक जिले में 6 सदस्य की कमेटी का संगठन बनाया जाएगा
  • तथा शिक्षा के लिए निर्वाह भत्ता और वाहन भत्ता भी प्रदान किया जाएगा |
  • मध्यप्रदेश के अनाथ बच्चों को नर्सरी से पीएचडी तक की मुफ्त शिक्षा भी प्रदान की जाएगी |
एमपी कोविड-19 बाल कल्याण योजना के लाभ व विशेषताएं

मध्य प्रदेश बाल कल्याण योजना पात्रता

  • बाल कल्याण योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाला मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • योजना का लाभ उन्हीं बच्चों को प्रदान किया जाएगा जिनके माता-पिता का निधन कोविड-19 संक्रमण के कारण हुआ है |
  • आवेदक के माता पिता की मृत्यु 1 मार्च 2020 से 30 जून 2022 हुई हो तभी योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं |
  • यदि आप पहले से किसी सरकारी योजना का लाभ ले रहे हैं तो आप इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे |
  • जिन बच्चों के माता-पिता दोनों में से किसी एक का निधन पहले ही हो चुका है और एक कॉविड 19 संक्रमण के कारण हो गया तब भी आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं |
मध्य प्रदेश बाल कल्याण योजना पात्रता

मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना ऑनलाइन आवेदन

  • सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कोविड-19 बल कल्याण योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है |
मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना ऑनलाइन आवेदन
  • अब आपके सामने होम पेज खोलकर आ जाएगा |
  • होम पेज पर आपको आवेदन करें विकल्प पर क्लिक करना है |
मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना ऑनलाइन आवेदन
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा |
  • इस पेज पर आपको अपनी जानकारी जैसे आपका नाम मोबाइल नंबर ईमेल आईडी पासवर्ड इत्यादि को दर्ज करके रजिस्टर विकल्प पर क्लिक करना है |
  • अब आपसे लॉगइन करने के लिए कहा जाएगा |
  • आपको अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज कर देना है |
  • और उसके बाद सबमिट विकल्प पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना 2023 के विकल्प पर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा |
  • इस आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी जैसे नाम ईमेल आईडी मोबाइल नंबर इत्यादि दर्ज करना है |
  • आपसे कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे आधार कार्ड राशन कार्ड इत्यादि अपलोड करने के लिए कहा जाएगा |
  • आपको सभी दस्तावेजों को अपलोड करके सबमिट करना है |
  • अब आप मुख्यमंत्री बाल कल्याण योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं |

मध्य प्रदेश बाल कल्याण योजना ऑफलाइन आवेदन

  • सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश नगर निगम आयुक्त या सीएमओ या जनपद पंचायत के सीईओ ऑफिस जाना है |
  • ऑफिस से बाल कल्याण योजना का आवेदन फॉर्म लेना है |
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम ईमेल आईडी मोबाइल नंबर इत्यादि को ध्यानपूर्वक भरना है |
  • तथा आवेदन फॉर्म में कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की फोटो कॉपी (जो फॉर्म में लिखी होगी) लगानी है |
  • अब आपको यह आवेदन फॉर्म उस ऑफिस में जमा करना है और अब आपका आवेदन पूर्ण हो चुका है |

कोविड-19 बाल कल्याण योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन स्टेटस

  • सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश बाल कल्याण योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है |
  • अब आपके सामने होम पेज खोलकर आ जाएगा |
  • होम पेज पर आवेदन देखें विकल्प पर क्लिक करें |
  • अब आपके सामने लॉगइन फॉर्म खुल कर आएगा |
  • लॉगइन फॉर्म में मोबाइल नंबर पासवर्ड इत्यादि जानकारी को भरकर सबमिट करें विकल्प पर क्लिक करें |
  • कोविड-19 बाल कल्याण योजना की अंतर्गत आवेदन की स्थिति खुलकर आपके सामने आ जाएगी |

मध्य प्रदेश बाल कल्याण योजना सिटिजन लॉगइन

  • सर्वप्रथम आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है |
  • होम पेज पर आवेदन देखे विकल्प पर क्लिक करें |
  • अब आपके सामने एक पेज खुलकर आ जाएगा |
  • इस पेज पर सिटिजन लॉगइन के विकल्प पर क्लिक करें |
मध्य प्रदेश बाल कल्याण योजना सिटिजन लॉगइन
  • अब आपके सामने लॉगइन फॉर्म खुलकर आ जाएगा |
  • लॉगइन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी जैसे मोबाइल नंबर पासवर्ड दर्ज करने के बाद सबमिट करें विकल्प पर क्लिक करें |
  • इस प्रकार आप सिटिजन लॉगइन कर पाएंगे |

एमपी बाल कल्याण योजना कार्यालयीन लॉगइन

  • सर्वप्रथम आपको योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर आवेदन देखे विकल्प पर क्लिक करें |
  • अब आपके सामने नए पेज पर कार्यालयीन लॉगइन विकल्प पर क्लिक करे |
एमपी बाल कल्याण योजना कार्यालयीन लॉगइन
  • इस पेज पर यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करके सबमिट करे विकल्प पर क्लिक करना है |
  • अब आप कार्यालयीन लॉगइन कर पाएंगे |

Contact Information

  • Helpline Number- 0755-2700800

Leave a Comment