ESM Daughters Yojana 2023: ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, लाभ व पात्रता

ESM Daughters Yojana Online Registration | ESM डॉटर्स योजना आवेदन फॉर्म | ESM Daughters Yojana Application Form | ESM डॉटर्स योजना ऑनलाइन आवेदन | ESM डॉटर्स योजना की सभी जानकारी, इसके लाभ, उद्देश्य तथा पात्रता |

सर्वप्रथम ESM Daughters Yojana केंद्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा 1981 को लागू की गई, जिसके अंतर्गत ₹3000 प्रति बेटी सहायता दी जाती थी | इस योजना के माध्यम से पेंशनभोगी और गैर पेंशनभोगी भूतपूर्व सैनिकों (ESM) की विधवा महिलाओं तथा बेटियों को शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है तथा हवाई सेना के हवलदार और समकक्ष के लिए भी अनुदान प्रदान किया जाता है |

इसके अंतर्गत हम आपको ESM Daughters Yojana के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे | इसके अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन व पंजीकृत कैसे किया जाता है? इसकी विशेषताएं, पात्रता और मुख्य बिंदु क्या है? तथा कौन-कौन सी महिलाएं इस योजना से लाभ प्राप्त कर सकती है जानने के लिए इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें |

ESM Daughters Yojana 

केंद्र सरकार की सहमति से केंद्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा ESM डॉटर्स योजना की शुरुआत हुई | इस की शुरुआत ESM [Ex-Serviceman], ESM की विधवाओं तथा अनाथ बेटियों के लिए की गई | इसके अंतर्गत ESM को, उनकी विधवाओं की दोबारा शादी तथा उनकी अनाथ बेटियों की शादी के लिए राशि प्रदान की जाती है | यह राशि उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी |

नौसेना और वायु सेना में हवलदार और उसके समकक्ष की पोस्ट की बेटियों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है | ESM Daughters Yojana द्वारा 1981 को ₹3000 प्रति बेटी राशि दी जाती थी, फिर 2007 से ₹16000 प्रति व्यक्ति और दो बेटियों के लिए दिए जाते थे| 1 अप्रैल 2016 से विधवाओं के लिए अनुदान ₹16000 से बढ़ाकर ₹50,000 प्रति बेटी कर दिया गया |

ESM Daughters Yojana 2023: ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, लाभ व पात्रता

 

ESM Daughters Yojana के मुख्य तथ्य

इस योजना के मुख्य तथ्य निम्नलिखित हैं:- 

योजना का नामESM Daughters Yojana 
कब आरंभ की गई1981 को
किसकी सहमति सेकेंद्र सरकार की
किसके द्वारा आरंभ हुईकेंद्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा
राज्यसभी राज्यों में
उद्देश्यESM,उनकी विधवा,बेटी,नौसेना,वायु सेना के हवलदार और समकक्ष की पोस्ट तक बेटियों को शादी के लिए राशि प्रदान करना 
वित्तीय सहायता50,000 रुपए प्रीति बेटी 
लाभार्थीEx-Serviceman
किसके लिए लागू की गई एक्स सर्विसमैन, उनकी विधवा तथा बेटी  के लिए
श्रेणीकेंद्रीय सरकार योजनाएं
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन आवेदन
आधिकारिक वेबसाइटksb.gov.in

ESM Daughters Yojana के उद्देश्य

इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य ESM, उसकी विधवा तथा अनाथ बेटी और इसके अलावा नौसेना और वायु सेना के हवलदार और उसके नीचे उसके समकक्ष तक की पोस्ट की बेटियों को विवाह करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है | ESM Daughters Yojana द्वारा दी गई राशि लाभार्थी के बैंक खाते में ही जमा होगी |

ESM Daughters Yojana द्वारा केंद्रीय सरकार की ओर से दी जाने वाली वित्तीय सहायता पहले सन 1981 में ₹3000 थी परंतु अब 1 अप्रैल 2016 को इसे बढ़ाकर ₹50000 प्रति बेटी कर दिया गया है | इस योजना का लाभ ESM की दो बेटियों को दिया जाएगा | यह केवल ESM की विधवाओं तथा उनकी बेटियों को दोबारा शादी के लिए दिया जाता है |

ESM Daughters Yojana के लाभ तथा विशेषताएं

इस योजना के लाभ, विशेषताएं निम्नलिखित है:-

  • नौसेना और वायुसेना के एक्स सर्विसमैन (ESM) के लिए ESM Daughters Yojana लागू की गई |
  • इसके अंतर्गत पेंशनभोगी तथा गैर पेंशनभोगी एक्स सर्विसमैन को आर्थिक लाभ दिया जाएगा|
  • सरकार द्वारा दी गई धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जाएगी |
  • ESM Daughters Yojana के अंतर्गत ₹50000 प्रति बेटी लाभ दिया जाएगा |
  • प्रत्येक परिवार से अधिकतम दो बेटियों को ही इस योजना का लाभ दिया जा सकता है | 
  • इस योजना के तहत ESM, नौसेना और वायु सेना के हवलदार और उसके समकक्ष की पोस्ट तक की विधवा महिलाओं तथा उनकी अनाथ बेटियों को दोबारा शादी करने के लिए आर्थिक लाभ दिया जाएगा | 
  • ESM Daughters Yojana 1981 को लागू की गई |
  • यह योजना केंद्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा केंद्र सरकार ने लागू की है |
  • इस योजना के अंतर्गत सभी पेंशनभोगी और गेर पेंशनभोगी एक्स सर्विसमैन और नौसेना तथा वायु सेना के हवलदार और उनके समकक्ष की पोस्ट वाले सभी एक्स सर्विसमैन को लाभ दिया जाएगा |
  • सर्वप्रथम 1981 में ₹3000 प्रति बेटी सरकार द्वारा दिए जाते थे |
  • परंतु 1 अप्रैल 2016 से इस राशि को बढ़ाकर ₹50000 प्रति बेटी कर दिया गया है |
  • प्रत्येक एक्स सर्विसमैन की अधिकतम दो बेटियों को ही इस योजना का लाभ प्राप्त हो सकता है |

ESM Daughters Yojana के लिए पात्रता मानदंड

इस योजना के लिए निम्नलिखित पात्रता मानदंड अनिवार्य है:-

  • ESM, उसकी विधवा तथा उसकी अनाथ बेटी 
  • नौसेना एवं वायु सेना के हवलदार और उसके समकक्ष की महिलाएं तथा बेटिया
  • आवेदक केवल विवाह के 180 दिनों के अंदर ही आवेदन कर सकता है |
  • बेटी की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए |
  • संबंधित जिला सैनिक बोर्ड (ZSB) तथा राज्य सैनिक बोर्ड (RSB) द्वारा अनुशंसित किया जाना चाहिए |
  • आवेदक को इसके अलावा किसी अन्य श्रेणी से शादी के लिए सहायता प्रदान न की हुई हो |

आवश्यक दस्तावेज

इस योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित हैं:-

  • आयु प्रमाण पत्र
  • विवाह प्रमाण पत्र
  • अन्य सेवाओं से विवाह हेतु आर्थिक सहायता ना लेने का प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • दस्तावेज की कलर स्कैन कॉपी 
  • PPO

ESM Daughters Yojana के लिए आवेदन की प्रक्रिया

इस योजना के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया निम्न प्रकार है:-

  1. सर्वप्रथम आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है | आपके सामने होम पेज खुला हुआ होगा |
ESM Daughters Yojana के लिए आवेदन की प्रक्रिया
  • और अब आपको अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर कर ZSB को जमा करना है |
  • अब ZSB कर्मचारी आवेदक को अपॉइंटमेंट देकर एप्लीकेशन का सत्यापन करता है |
  • इसके बाद ZSB (जिला सैनिक बोर्ड) कर्मचारी मामले की सिफारिश करके एप्लीकेशन RSB के पास फॉरवर्ड करता है |
  • अब सेक्रेटरी RSB (राज्य सैनिक बोर्ड) के मैटर की अनुशंसा करके एप्लीकेशन KSB तक पहुंचाता है |
  • इसके बाद KSB (केंद्रीय सैनिक बोर्ड) के अधिकारी और कर्मचारी एप्लीकेशन की जांच करते अब तकहैं|
  • जिसके बाद फाइनल पेमेंट AFFD फंड की उपलब्धता के आधार पर आवेदक को ऑनलाइन माध्यम से सीधे उसके बैंक अकाउंट में भेजा जाता है |

Leave a Comment